पानागढ़ : दुर्गा मंदिर का युवकों ने फिर से निर्माण कार्य शुरू कराया
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रनडीहा मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य का स्थानीय युवकों ने बीड़ा उठाते हुए मंगलवार को खूंटी पूजा की. इस दिन विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद खूंटी पूजा हुई.
By AMIT KUMAR | May 27, 2025 9:41 PM
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रनडीहा मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य का स्थानीय युवकों ने बीड़ा उठाते हुए मंगलवार को खूंटी पूजा की. इस दिन विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद खूंटी पूजा हुई. स्थानीय लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. भाजपा के पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य रुका हुआ था. सोमवार को खूंटी पूजा के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है