नवद्वीप धाम से महाप्रभु की चरण-पादुका पहुंची बर्नपुर
बर्नपुर टाउन पूजा कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को बर्नपुर के बारी मैदान में नवद्वीपधाम के महाप्रभु मंदिर से चैतन्य महाप्रभु की चरण-पादुका दर्शन के लिए लायी गयी.
By AMIT KUMAR | May 3, 2025 9:57 PM
आसनसोल.
बर्नपुर टाउन पूजा कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को बर्नपुर के बारी मैदान में नवद्वीपधाम के महाप्रभु मंदिर से चैतन्य महाप्रभु की चरण-पादुका दर्शन के लिए लायी गयी. मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक उसका दर्शन किया. इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. समाजसेवी सुदेशना घटक ने भी इस अनुष्ठान में शामिल हुयी. उन्होंने कहा कि श्री चैतन्य महाप्रभु के चरण पादुका के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने बर्नपुर टाउन पूजा कमेटी को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि कल भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा और भक्तों को भोग वितरित किया जाएगा. नवदीप के धामेश्वर महाप्रभु मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधीन गोस्वामी ने कहा कि यह चरण पादुका श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा विष्णुप्रिया देवी को दी गई थी. जिन्होंने इसकी सेवा की थी. उन्होंने बताया कि इन चरण पादुका का विशेष आध्यात्मिक महत्व है और इसके दर्शन से भक्त सौभाग्यशाली बनते हैं. इस आयोजन का उद्देश्य श्री चैतन्य महाप्रभु के भक्ति आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना है. श्री गोस्वामी ने बताया कि चरण पादुका कल नवदीप के लिए प्रस्थान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है