जनता का नहीं, पूंजीपतियों का हित साध रहीं केंद्र व बंगाल सरकार : मीनाक्षी मुखर्जी

डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया(डीवाइएफआइ) के 24वें पश्चिम बर्दवान जिला सम्मेलन के लिए रानीगंज राजबाड़ी मोड़ पर विशाल रैली निकाली गयी. उसके बाद जनसभा में डीवाइएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर जम कर निशाना साधा.

By AMIT KUMAR | May 3, 2025 9:49 PM
an image

रानीगंज.

डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया(डीवाइएफआइ) के 24वें पश्चिम बर्दवान जिला सम्मेलन के लिए रानीगंज राजबाड़ी मोड़ पर विशाल रैली निकाली गयी. उसके बाद जनसभा में डीवाइएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर जम कर निशाना साधा. मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने दोनों सरकारों को जनविरोधी बताया और उन पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा, “ये सरकारें आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं.

सम्मेलन में डीवाईएफआई के राज्य कमेटी के नेता ध्रुव दास, ध्रुव ज्योति साहा, वृंदावन दास और विक्टर आचार्य भी उपस्थित थे. ध्रुव दास ने जनसमस्याओं पर पार्टी के रुख को स्पष्ट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version