बैठक में 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप की 42वीं वार्षिकी पर काटा गया केक
दुर्गापुर. बुधवार शहर के सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय में प्रदूषण रोकने के वास्ते प्रशासनिक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद कीर्ति झा आजाद ने की. बैठक में डीएम एस पोन्नमबलम, महकमा शासक डॉ सौरभ चटर्जी, डीएफओ, डीवीसी, डीएसपी, प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड सहित विभिन्न प्लांटों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में सभी विभागों को प्रदूषण कम करने के क्षेत्र में मिलकर काम करने की अपील की गयी. बैठक के बाद सांसद कीर्ति आजाद ने वर्ष 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के 42 वर्ष पूर्ति की खुशी में केक काट कर देशवासियों को बधाई देते हुए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से फोन पर सीधी बात कर उन्हें बधाई दी.
श्री आजाद ने कहा कि औद्योगिक विस्तार के नाम पर पेड़ों को काटना गलत है.पानी, हवा, भूजल सभी प्रदूषित हो रहे हैं. उद्योग या परिवहन से ज़्यादा प्रदूषण होता है. उद्योग हमारी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा सक्रिय रहती हैं.
औद्योगिक संगठनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाना होगा. देश और दुनिया को प्रदूषण से बचाना होगा। प्रदूषण नियंत्रण में औद्योगिक संगठनों की ज़िम्मेदारी के बारे में जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने कहा कि जिला प्रशासन के अधीन कार्यरत टीम लगातार औद्योगिक संगठनों से प्रदूषण की निगरानी करते हैं. हालांकि अभी तक अनियमितताओं की शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है