बर्दवान/पानागढ़. शनिवार को सुबह बारिश के दौरान पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के सालून ग्राम में एक घर के पास बिजली के तार की चपेट में आने और करारा करंट लगने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने मृतक का नाम हराधन गोराई(51) बताया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को सुबह हराधन घर के समक्ष ही काम कर रहा था, तभी खुले तार की चपेट में आ गया. जोरदार करंट से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी.
संबंधित खबर
और खबरें