सिंचाई मंत्री ने लिया दुर्गापुर बैराज पर वैकल्पिक सड़क का जायजा

सोमवार को शहर के दुर्गापुर बैराज पर निर्मित वैकल्पित सड़क (डायवर्जन सड़क) का राज्य के सिंचाई एवं उन्नयन मंत्री डॉ मानस रंजन भुईंया ने दौरा किया. इस दौरान सड़क का निरीक्षण कर दुर्गापुर बैराज के सिंचाई विभाग कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की एवं कई जरूरी निर्देश दिये. बैठक में बांकुड़ा के कार्यकारी अभियंता व कुछ अन्य अधिकारियों के नहीं होने पर अन्य संबद्ध अफसरों को मंत्री ने खरी-खरी सुनायी.

By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:53 PM
an image

दुर्गापुर.

सोमवार को शहर के दुर्गापुर बैराज पर निर्मित वैकल्पित सड़क (डायवर्जन सड़क) का राज्य के सिंचाई एवं उन्नयन मंत्री डॉ मानस रंजन भुईंया ने दौरा किया. इस दौरान सड़क का निरीक्षण कर दुर्गापुर बैराज के सिंचाई विभाग कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की एवं कई जरूरी निर्देश दिये. बैठक में बांकुड़ा के कार्यकारी अभियंता व कुछ अन्य अधिकारियों के नहीं होने पर अन्य संबद्ध अफसरों को मंत्री ने खरी-खरी सुनायी. कहा कि वह उनसे बात करने आये हैं.लेकिन वे घर पर सो रहे हैं. डीएम व एसपी बैठक में आ गये हैं लेकिन बांकुड़ा सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता और कई अन्य सिंचाई विभाग के इंजीनियर घर पर क्या सो रहे हैं.

यह सड़क आठ जिलों को जोड़ती है.भारी वाहनों के लिए दूसरी सड़कों से आवागमन की व्यवस्था की गई है.दुर्गापुर बैराज के जीर्णोद्धार के लिए दामोदर नदी से होकर वैकल्पिक सड़क बनाई गई है.उस सड़क पर पांच जगहों पर पानी जमा है. बसों को कोई परेशानी नहीं है, चार पहिया वाहनों को कोई परेशानी नहीं है, इस सड़क पर चलते समय टोटो और मोटरसाइकिल फिसल सकते हैं. मैं सिंचाई विभाग के सचिव, सिंचाई विभाग के अधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा.वे जो समस्याएं उठाएंगे, उनका मैं शीघ्र समाधान करने का प्रयास करूंगा.इसके बाद केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा, 2014 से भाजपा सरकार ने नदी तटबंधों के विनाश के लिए एक भी रुपया नहीं दिया है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ष 286 से 290 किलोमीटर नदी तटबंधों की मरम्मत करती हैं. इसके लिए हमें 585 करोड़ रुपये देने होते हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये न देकर बंगाल की मुख्यमंत्री, बंगाल सरकार और बंगाल की जनता को वंचित कर दिया है. दामोदर घाटी निगम ने सूचित किए बिना पानी छोड़ देते है. इस अवसर पर बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, बरजोरा के विधायक आलोक मुखर्जी, बांकुड़ा के जिलाधिकारी एन सियाद और पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी पन्नाबलम एस मौजूद थे.बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी, आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी और दोनों जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version