महिला पंचायत सदस्य से बदसलूकी, रेप की धमकी

शुक्रवार को पीड़िता ने थाने जाकर पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की.

By GANESH MAHTO | May 23, 2025 10:59 PM
an image

बीरभूम. जिले के पाइकर थाना क्षेत्र के पाइकर एक नंबर पंचायत कार्यालय में विकास कार्यों की जानकारी लेने पहुंची महिला पंचायत सदस्य से बदसलूकी की गयी और दुष्कर्म की धमकी भी दी गयी. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर ठेकेदार के पांच लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. पंचायत सदस्य परवीना बीबी का इल्जाम है कि जब वह दो दिन पहले पंचायत कार्यालय में एग्जीक्यूटिव से मिलने पहुंचीं, तो वहां मौजूद ठेकेदार के पांच लोगों ने उनसे गाली-गलौज की और दुष्कर्म करने की धमकी भी दी. फिर उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया. शुक्रवार को पीड़िता ने थाने जाकर पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस ने अर्धेंदु दास, फजल शेख, एनामुल शेख, सूरज शेख व सिसकुल शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version