बेनियाडीह में मंदिर के शेड व छठघाट का लोकार्पण

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला अंचल के जामबाद बेनियाडीह में बहुला ग्राम पंचायत की ओर से लगभग सात लाख रुपये की लागत से छठ घाट और जिला परिषद की ओर से छह लाख रुपये के खर्च से दुर्गा मंदिर का शेड बनवाया गया है.

By AMIT KUMAR | July 14, 2025 9:38 PM
an image

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला अंचल के जामबाद बेनियाडीह में बहुला ग्राम पंचायत की ओर से लगभग सात लाख रुपये की लागत से छठ घाट और जिला परिषद की ओर से छह लाख रुपये के खर्च से दुर्गा मंदिर का शेड बनवाया गया है. सोमवार को जिला सभापति व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और जिला परिषद की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती ने नये छठघाट व नवनिर्मित मंदिर शेड का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर नरेंद्रनाथ ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने वादा निभाते हुए बेनियाडीह दुर्गा मंदिर का शेड और छठघाट नये सिरे से बनवा दिया है. अब जामबाद बेनियाडीह में पक्का घाट बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version