आसनसोल के दिलदारनगर में घर में घुसकर मोबाइल चोरी

घटना की शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना में दर्ज करायी गयी है.

By GANESH MAHTO | June 15, 2025 10:55 PM
an image

वार्ड 41 की घटना, भाजपा और पार्षद ने पुलिस की निष्क्रियता पर उठाये सवाल आसनसोल. वार्ड संख्या 41 स्थित दिलदारनगर में देर रात एक घर में छत के रास्ते घुसकर चोर ने तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिये. घटना मीना देवी के घर की है, जिन्होंने बताया कि चोर रात के अंधेरे में छत से घर में दाखिल हुआ और तीन मोबाइल लेकर फरार हो गया. स्थानीय युवक पर शक, पुलिस जांच में जुटी : मीना देवी ने बताया कि ये मोबाइल उन्होंने बड़ी मुश्किल से किश्तों में खरीदे थे और उन्हें शक है कि चोरी करने वाला कोई स्थानीय युवक हो सकता है. घटना की शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना में दर्ज करायी गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. भाजपा नेता मदन मोहन चौबे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि “यह सिर्फ दिलदारनगर की नहीं, पूरे आसनसोल की समस्या बन चुकी है. चोरी, नशाखोरी और अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.” वहीं, वार्ड पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में कुछ नशे की लत में डूबे युवक इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि ऐसे अपराधियों के हौसले न बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version