नेहरू स्टेडियम में कीचड़ व गंदा पानी, विधायक का धान रोप विक्षोभ

नेहरू स्टेडियम के सियासी सभा के लिए इस्तेमाल पर आपत्ति

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 11:11 PM
an image

पांडवेश्वर के विधायक का आरोप, खेल-संस्कृति से भाजपा कर रही खिलवाड़ दुर्गापुर. दुर्गापुर नेहरू स्टेडियम मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए बनाये गये टेंट एवं खेल मैदान की खुदाई कर बांस का बैरिकेड बनाने से स्टेडियम का मैदान पूरी तरह से खराब हो गया है. वहीं, बारिश के कारण स्टेडियम में कई जगहों पर कीचड़ व पानी भर गया है. शहर के खेल मैदान को राजनीतिक जनसभा के लिए इस्तेमाल करने पर तृणमूल कांग्रेस की राज्य कमेटी ने कड़ी आपत्ति जतायी थी. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान के जिलाध्यक्ष (विधायक) नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में जमा पानी में धान रोप कर प्रतिवाद जताया. भाजपा पर खेल संस्कृति को धूमिल करने का आरोप लगाया. कहा कि जिस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई, वो स्थल खेलकूद करनेवाली जगह है. इस स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े टूनामेंट होते हैं. इस मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल से जुड़े इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी प्रतिभा दिखाने आ चुके हैं. लेकिन प्रधान मंत्री की सभा के कारण आज यह मैदान पूरी तरह नष्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री की जनसभा पास के रथ मेला मैदान किया जा सकता था. लेकिन पीएम मोदी की सभा वहां आयोजित न कर नेहरू स्टेडियम मे आयोजित की गई. स्टेडियम के मैदान की इस दुर्गति का कौन जिम्मेवारी लेगा. स्टेडियम के मैदान को जल्द ठीक नहीं कराया गया तो संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के बाद सभा स्थल से कुछ दूरी पर भाजपा नेता जितेन चटर्जी के नेतृत्व मे भाजपा समर्थकों ने जय श्री राम का नारा लगाते दिखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version