पुरुलिया में घरेलू विवाद ने ली दो जान, पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की आत्महत्या
राज्य के पुरुलिया शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुरुलिया शहर थाना क्षेत्र के नापितपाड़ा इलाके की है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम पिंटू सिंह (25) और उसकी पत्नी का नाम नेहा सिंह (21) है. दोनों नापितपाड़ा इलाके के ही निवासी थे.
By AMIT KUMAR | April 30, 2025 9:46 PM
पुरुलिया.
राज्य के पुरुलिया शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुरुलिया शहर थाना क्षेत्र के नापितपाड़ा इलाके की है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम पिंटू सिंह (25) और उसकी पत्नी का नाम नेहा सिंह (21) है. दोनों नापितपाड़ा इलाके के ही निवासी थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में पिंटू और नेहा ने प्रेम विवाह किया था. हालांकि विवाह के कुछ ही महीनों बाद उनके रिश्तों में खटास आ गयी और आपसी अनबन शुरू हो गयी थी.
तलाक की प्रक्रिया के बीच हुई हत्या
नेहा की मां लक्ष्मी महाली ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही पिंटू, नेहा के साथ मारपीट करता था. इसी कारण उन्होंने नेहा को अपने घर में ही रख लिया था. मंगलवार की देर शाम नेहा किसी काम से घर से बाहर निकली थी, तभी रास्ते में पिंटू ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. नेहा की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर से थोड़ी दूरी पर पड़ी हुई थी. उसे तुरंत पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है