सांतरागाछी स्टेशन से रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी पुरुलिया. वर्षों से पुरुलिया शहरवासियों की मांग पूरी होने जा रही है. शनिवार से पुरुलिया व हावड़ा के बीच नयी मेमू ट्रेन चलने लगेगी. शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के सांतरागाछी स्टेशन से पुरुलिया व हावड़ा के बीच चलनेवाली नयी मेमू ट्रेन का लोकार्पण करेंगे. जोन के आद्रा मंडल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरुलिया से आद्रा, बांकुड़ा, मसाग्राम होते हुए एक मेमू ट्रेन हावड़ा तक चलायी जायेगी. इसका उद्घाटन रेलमंत्री शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे करेंगे. इसके लिए पुरुलिया स्टेशन पर स्थानीय सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, आद्रा मंडल के डीआरएम सुमित नरुला के अलावा स्थानीय भाजपा विधायक व रेल अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. मेमू ट्रेन पुरुलिया से चल कर बांकुड़ा-मसाग्राम के बीच सभी स्टेशनों पर ठहरेगी. जबकि मसाग्राम के बाद केवल 12 स्टेशनों पर ठहर कर चलते हुए ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी. मेमू ट्रेन पुरुलिया से प्रात: 4:00 बजे छूट कर पूर्वाह्न 11.40 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. इसी दिन यह मेमू ट्रेन शाम 4.15 बजे हावड़ा से छूट कर रात 11.55 बजे पुरुलिया पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें