आइएसपी को ग्रीनप्रो प्रमाणन, पर्यावरण-अनुकूल स्टील उत्पादों के लिए सम्मान

इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) को उसके डब्ल्यूआरबीएम और यूएसएम में उत्पादित हो रहे टीएमटी रिबार्स एवं स्ट्रक्चरल उत्पादों के लिए सीआइआइ (कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) - ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. यह प्रमाणन आइएसपी की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और ग्रीन स्टील निर्माण में अग्रणी भूमिका को दर्शाता है.

By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:45 PM
an image

बर्नपुर.

इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) को उसके डब्ल्यूआरबीएम और यूएसएम में उत्पादित हो रहे टीएमटी रिबार्स एवं स्ट्रक्चरल उत्पादों के लिए सीआइआइ (कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) – ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. यह प्रमाणन आइएसपी की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और ग्रीन स्टील निर्माण में अग्रणी भूमिका को दर्शाता है.

इस अवसर पर ईडी (प्रोजेक्ट्स) सुरजीत मिश्रा ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि आइएसपी की बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने में सहायक होगी. ईडी (वर्क्स) दीपेंदु घोष ने टीम की निष्ठा और समर्पण की सराहना की और भविष्य में निरंतर सफलता की कामना की.

बाजार और पर्यावरण दोनों को लाभ

इस प्रमाणन से आइएसपी को अपने ग्रीन प्रमाणित उत्पादों की नेट सेल्स रियलाइजेशन (एनएसआर) में 5–7% वृद्धि की उम्मीद है. यह पर्यावरण-अनुकूल निर्माण सामग्री की बढ़ती मांग को दर्शाता है. सीआइआइ द्वारा जारी यह प्रमाणपत्र पूरे उद्योग में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ उत्पादों को मान्यता देता है. यह दक्षता और प्रदूषण में कमी को प्रोत्साहित करता है और आइएसओ 14021 जैसे वैश्विक मानकों के अनुरूप है.

ब्रांड छवि को मिलेगा नया आयाम

इस प्रमाणपत्र से न केवल ब्रांड की छवि और विश्वसनीयता में सुधार होगा, बल्कि बाजार और हितधारकों का विश्वास भी मजबूत होगा. यह आइएसपी को पर्यावरणीय जवाबदेही और गुणवत्ता दोनों मोर्चों पर एक मजबूत पहचान प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version