इसीएल कुनुस्तोड़िया में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण

इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में द्विपक्षीय संरक्षा बोर्ड की ओर से सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया गया. इसके तहत प्रबंधन और कॉर्पोरेट सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों ने क्षेत्र की कोयला खदानों का दौरा किया, सुरक्षा गतिविधियों, उपकरणों के उपयोग व रखरखाव का जायजा लिया. निरीक्षण दल ने खान सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों और प्रावधानों के अनुपालन का भी मूल्यांकन किया.

By AMIT KUMAR | March 12, 2025 9:45 PM
an image

जामुड़िया.

इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में द्विपक्षीय संरक्षा बोर्ड की ओर से सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया गया. इसके तहत प्रबंधन और कॉर्पोरेट सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों ने क्षेत्र की कोयला खदानों का दौरा किया, सुरक्षा गतिविधियों, उपकरणों के उपयोग व रखरखाव का जायजा लिया. निरीक्षण दल ने खान सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों और प्रावधानों के अनुपालन का भी मूल्यांकन किया. निरीक्षण के बाद, समिति के सदस्यों ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रयासों की सराहना की और निरंतर सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस.सी. मित्रा ने निरीक्षण दल को पूर्ण अनुपालन का आश्वासन दिया. श्री मित्रा ने कहा कि कॉर्पोरेट स्तरीय सदस्यों के आगमन से क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जिससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कार्यक्रम की शुरुआत में, सभी ने क्षेत्रीय सभागार में सुरक्षा शपथ ली. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री उमेश पंडित ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से क्षेत्र में सुरक्षा गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version