वंचित छात्रों के लिए सेल आइएसपी की स्वास्थ्य मुहिम, बांटी गयी हैपी किट
सोमवार को स्कूल जाने वाले वंचित बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेल-इस्को स्टील प्लांट (सेल- आईएसपी) के सीएसआर विभाग ने हैपी स्माइल, हैपी फीट, हैपी आईज़ नामक नयी योजना शुरू की. इसके तहत 1,000 वंचित परिवारों के छात्रों को आवश्यक स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं दी जायेंगी.
By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:57 PM
बर्नपुर.
सोमवार को स्कूल जाने वाले वंचित बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेल-इस्को स्टील प्लांट (सेल- आईएसपी) के सीएसआर विभाग ने हैपी स्माइल, हैपी फीट, हैपी आईज़ नामक नयी योजना शुरू की. इसके तहत 1,000 वंचित परिवारों के छात्रों को आवश्यक स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं दी जायेंगी. आज टालकुड़ी फ्री प्राइमरी स्कूल में इस योजना का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड सीएसआर) विजेंदर वीर तथा मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) विनीत रावल द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को डेंटल किट, चप्पलें और नि:शुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता होगी. उन्हें मुफ्त में चश्मे भी वितरित किए जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है