अलग-अलग हादसों में वृद्धा की मौत, तीन जख्मी

दोनों घायलों को पुरुलिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 10:18 PM
feature

पुरुलिया. जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्धा की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. गुरुवार सुबह जिला के बलरामपुर थाना क्षेत्र के जमशेदपुर पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के श्यामनगर इलाके के समक्ष एक कोयला लदे ट्रक से लोहा लदी लोरी की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गये. दोनों घायलों को पुरुलिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरा हादसा इस दिन सुबह करीब 11:30 बजे बलरामपुर बड़ा बाजार राज्य सड़क के बानबांधा गांव के पास हुआ, जहां चौपहिया गाड़ी की चपेट में आकर पानी टुडू (70) नामक वृद्धा की मौत हो गयी, जबकि रेवानी किस्कू( 65 )नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो इस दिन बानबांधा गांव के रहनेवाली पानी टुडू एवं रेवानी किस्कू बैंक से रुपये लेकर घर लौट रही थीं. सड़क पार करने के दौरान एक चार पहिया वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया दोनों को पहले बलरामपुर बांसगढ़ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां पानी टुडू को अमृत घोषित कर दिया. रेवानी किस्कू गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. चौपहिया वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version