आसनसोल. सीआइएसएफ के जवान की हत्या के मामले में एक आरोपी को रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस ने मिहीजाम से दबोचा. सालानपुर थाने की उक्त चौकी क्षेत्र के झारखंड सीमा से लगे डोमदोहा उपरडांगा इलाके में गत 23 अप्रैल को सीआइएसएफ के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक जवान का नाम सुनील पासवान था, जो झारखंड के मिहीजाम बारुई पाड़ा का निवासी था. घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची. मिहीजाम आंबेडकर नगर निवासी राहुल गुप्ता उर्फ मुर्गिर के घर पर छापेमारी कर वहां हत्या के दौरान इस्तेमाल कपड़े बरामद कर लिये गये. फिर पुलिस को पता चला कि आरोपी मिहीजाम थाने के 10 / 2025 हत्याकांड का कैदी है. मुखबिरों से मिली सूचना पर रूपनारायणपुर पुलिस ने घर की तलाशी ली और हत्या में इस्तेमाल कपड़े जब्त कर लिया है. हालांकि, पुलिस को पता चला है कि घटना में कुछ और लोग भी शामिल हैं. आसनसोल जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी राहुल गुप्ता को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें