तृणमूल नेता बैतुल्ला शेख की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

विरोधियों ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप, तृणमूल में गुटीय संघर्ष की भी आशंका

By GANESH MAHTO | July 21, 2025 12:28 AM
an image

शहीद दिवस से पहले वारदात इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश पीछे से आये और एक के बाद एक तीन बम उनपर फेंक दिये. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस हमले में दो तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुए, जबकि चार अन्य लोगों को हल्की चोटें आयीं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गये.

हत्या के पीछे साजिश या गुटीय हिंसा?

घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है. मौके पर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. रविवार सुबह से इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गये हैं. तृणमूल कांग्रेस के मयूरेश्वर विधायक अभिजीत राय ने इस हत्या के लिये भाजपा और माकपा की ‘हर्मद वाहिनी’ को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी ओर सीपीएम नेताओं ने इसे तृणमूल कांग्रेस का गुटीय संघर्ष बताया है. भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने भी इस घटना से पार्टी का कोई संबंध होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “तृणमूल में मुस्लिम मर रहा है और मुस्लिम ही मार रहा है. दीदी का यही है एगीये बांग्ला. ” गौरतलब है कि मृतक की पत्नी शकीला बीबी वर्तमान में पंचायत समिति की मत्स्य कर्माध्यक्ष हैं. उनके परिवार ने इसे एक सुनियोजित राजनीतिक हत्या बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही सैंथिया में तृणमूल नेता पीयूष घोष की हत्या हुई थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और नेता की हत्या ने जिले में सनसनी फैला दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version