ऑपरेशन सिंदूर है पूरा नाटक, पाक के साथ फिटिंग करके किया गया

तृणमूल जिलाध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक के बयान पर घमासान

By GANESH MAHTO | June 7, 2025 12:01 AM
an image

दुर्गापुर के रवींद्र भवन में तृणमूल की सभा के मंच से पांडवेश्वर के विधायक के ‘बिगड़े बोल’, अपने बयानों से विवादों में रहे हैं नरेंद्रनाथ शुक्रवार को मुद्दे पर एडीपीसी के विभिन्न थानों में वीडियो फुटेज के साथ की गयी शिकायत आसनसोल/दुर्गापुर पांडवेश्वर. के विधायक व तृणमूल पश्चिम बर्दवान जिला के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती एक बार पुनः अपनी बयानों के कारण घिर गये है. इसबार उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर लेकर जो कहा उससे पूरे राज्य भर में घमासान मची हुई है. पश्चिम बर्दवान जिला में उनके खिलाफ कुल्टी, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल नॉर्थ, फरीदपुर आदि थानों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज की गयी है. यह सारी शिकायतें ऑनलाइन की गयी है और उसमें श्री चक्रवर्ती के बयान का वीडियो फुटेज को भी जोड़ा गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन शिकयत में सत्यता होने पर पुलिस शिकायतकर्ता को थाने बुलाएगी और शिकायत पर उनका हस्ताक्षर लिया जाएगा. उसके बाद कार्रवाई शुरू होगी. भाजपा नेताओं ने विधायक श्री चक्रवर्ती गिरफ्तारी की मांग को सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है. भाजपा के अनेकों नेताओं ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है.

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने की कड़ी अलीचना

पांडवेश्वर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर ऐसी गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी शर्मनाक है. अगर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो वहीं जाकर बस जाएं.

बयान की गलत ढंग से की जा रही व्याख्या

नरेंद्रनाथ पांडवेश्वर के विधायक श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उनके बयान की गलत ढंग से व्याख्या की जा रही है. उनका आशय वैसा नहीं था, जैसा कि व्याख्यायित किया जा रहा है. सफाई देते हुए कहा कि सेना का जो क्रेडिट है, उसे भाजपा वोट बॉक्स में लाना चाहती है. भारत की सेना का सभी सम्मान करते हैं, सेना हमारा गर्व और अहंकार है. सेना के इस कृतित्व को जो वोट बॉक्स में ले जाना चाहते हैं, उन्हें कहना चाहता हूं यह कृतित्व पूरे देश के नागरिकों की है, सेना की है ऐसे में सिंदूर लेकर राजनीति करना सही नहीं हो रहा है.

क्या कहा नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने, जिसे लेकर मच गया घमासान

दुर्गापुर रवींद्रभवन में आयोजित तृणमूल की एक सभा को संबोधित करते हुए पांडवेश्वर के विधायक श्री चक्रवर्ती ने कहा कि सिंदूर खेला शुरू किया गया है. पूरा युद्ध-युद्ध खेला है, यह पूरा ही नाटक है. पाकिस्तान के साथ फिटिंग करके किया गया है. इसके बाद दर्शकों से पूछ रहे है कि क्या आपमें से कोई कश्मीर गया है, हाथ उठाइए. वहां आपने देखा होगा कि दस फीट दूर-दूर इंसास राइफल लेकर मिलिट्री के जवान खड़े रहते हैं. आपने देखा है न? वहां कंटीले तार का बेड़ा से सड़क को ब्लॉकेज किया रहता है. पहलगाम ही नहीं, प्रति टूरिस्ट स्पॉट पर मिलिट्री जवानों की भरमार रहती है. मिलिट्री वहां सभी को गाइड करते हैं. ऐसे जगह पर एक दल आतंकी वहां आते हैं. पहलगाम में इससे तीन दिन पहले सारा प्रोटेक्शन उठा लिया गया. आतंकी आकर 27 लोगों को गोली मार दिए. गोली मारने से पहले पूछा आप हिंदू है? सिंदूर पहनते हैं? आप कलमा पढ़ना जानते हैं? ये तो आप सभी ने टीवी पर देखा होगा. गोदी मीडिया ने इसे इतना बढ़ा चढ़ाकर पेश करना शुरू किया कि सेना के अधिकारियों को आकर ऑफिसियल बयान जारी करना पड़ा. प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग सिंदूर खेलने उतरे हैं. सिंदूर बंगाली के खून में है. यह मां के मांग का सिंदूर है. इस सिंदूर को लेकर यदि कोई खेला करेगा तो उसे उचित शिक्षा देना होगा. इसे लेकर छह माह पहले से ही भूमिका शुरू हो गयी थी. नरेंद्रनाथ के इस बयान को लेकर वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है. इसी वीडियो को लेकर सभी थानों प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर शिकायतें दर्ज हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version