मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष का दुर्गापुर दौरा
मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष विनीता अग्रवाल, सचिव कंचन ड्रोलिया ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा लखोटिया की उपस्थिति में दुर्गापुर विधाननगर का दौरा किया. दौरे के समय प्रांतीय सराहनीय प्रमुख मंजू बिहानी एवं प्रांतीय महिला सशक्तीकरण सह प्रमुख शिल्पी अग्रवाल भी मौजूद थीं.
By AMIT KUMAR | March 10, 2025 10:00 PM
दुर्गापुर.
मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष विनीता अग्रवाल, सचिव कंचन ड्रोलिया ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा लखोटिया की उपस्थिति में दुर्गापुर विधाननगर का दौरा किया. दौरे के समय प्रांतीय सराहनीय प्रमुख मंजू बिहानी एवं प्रांतीय महिला सशक्तीकरण सह प्रमुख शिल्पी अग्रवाल भी मौजूद थीं. शहर के पिनैकल इन्फोटेक में आयोजित कार्यक्रम में समिति की 35 सदस्याएं उपस्थित थीं. सबसे पहले सभी पदाधिकारियों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया. समिति की प्रार्थना,ॐ उच्चारण और गणेश-वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रांतीय अध्यक्ष व प्रांतीय सचिव का स्वागत मीनल अग्रवाल, करुणा जालान एवं सुनीता गर्ग ने वेलकम डांस से किया. मौके पर वरिष्ठ सदस्य पद्मा मित्तल को श्रद्धांजलि दी गयी. शाखा सह सचिव सोनल चौधरी ने अध्यक्ष अनिता माहेश्वरी कीअनुमति से कार्यक्रम का संचालन किया. पदाधिकारियों का स्वागत इलायची की माला एवं ब्रोच पहना कर और होली का गिफ्ट हैंपर देकर किया गया.
14 बच्चों की फीस के कुल 40 हजार रुपये का चेक स्कूल की प्रिंसिपल प्रांतीय अध्यक्ष सचिव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शाखा अध्यक्ष ने सौंपा. प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ डॉ स्मृति संथालिया ने ग्लूकोमा पर लोगों को उपयोगी जानकारी दी. वीमेंस डे का सेलिब्रेशन केक काट कर किया गया. सुमन खेतान ने नारी के विभिन्न रूपों को बताते हुए सुंदर नृत्य किया. महिला दिवस के अवसर पर समिति की बहनों को गिफ्ट दिये गये. उपाध्यक्ष स्वाति बजाज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा संपन्न हुई. कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा लाखोटिया, शाखा अध्यक्ष अनिता माहेश्वरी, शाखा सचिव कविता सराफ, प्रांतीय सराहनीय प्रमुख मंजू बिहानी, महिला सशक्तीकरण सह प्रमुख शिल्पी अग्रवाल, स्वाति बजाज, सोनल चौधरी, शिल्पी गर्ग, ज्योति जैन, प्रीति डागा की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है