ट्रकों को कई दिन फैक्टरी में रोकने से मालिक परेशान

शहर के विभिन्न प्लांटों में माल से लदे ट्रकों का लोडिंग एवं अनलोडिंग के बाद ट्रकों को कई दिनों तक फैक्टरी गेट के सामने खड़ा कर देने के कारण ट्रक मालिकों को काफी परेशानी हो रही है.

By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:49 PM
feature

दुर्गापुर.

शहर के विभिन्न प्लांटों में माल से लदे ट्रकों का लोडिंग एवं अनलोडिंग के बाद ट्रकों को कई दिनों तक फैक्टरी गेट के सामने खड़ा कर देने के कारण ट्रक मालिकों को काफी परेशानी हो रही है. नियमित समय से ट्रकों को फैक्टरी से नहीं छोड़ने से लोन पर लिये गये ट्रकों की मासिक किस्त के भुगतान में देर हो रही है. मासिक किस्त समय पर जमा न करने पर फिनांस कंपनी को भुगतान समय पर न होने से ट्रक मालिकों को जुर्माना भरना पड़ रहा है. दुर्गापुर के विभिन्न फैक्टरियों के खिलाफ ट्रक मालिकों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है. वहीं फैक्टरी के कांटा बाबू पर चालकों से मनमानी करने ट्रकों के निकासी करने में चालकों से घूस मांगने का आरोप कई चालकों ने लगाया है. आरोप है कि घुस न देने पर कांटा बाबू विभिन्न कारण बताकर ट्रकों को सप्ताह भर या उससे ज्यादा दिन तक फैक्ट्री के भीतर रोक देते है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version