पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे डिवीजन के तहत पानागढ़ रेलवे कॉलोनी में गुरुवार को स्लैब लोडिंग के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बुरी तरह घायल मजदूर मोहम्मद बारीक की अस्पताल में मौत हो गई. बताया जाता है की कल आनन-फानन में मजदूर को स्लैब के नीचे से निकालकर उसे राज बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही थी. आज सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि इस बाबत कई बार स्थानीय ठेकेदार तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सेफ्टी को लेकर तथा रास्ते की बेहाल अवस्था को लेकर बार-बार सचेत किया गया था. लेकिन ना तो ठेका कंपनी और ना ही स्थानीय रेल प्रशासन ने ही कोई ध्यान दिया था .
संबंधित खबर
और खबरें