दुर्गापुर : 10 दिनों में 50 से ज्यादा लोगों को पीलिया
शहर के वार्ड 25 के अधीन पारदही ग्राम एवं हरि बाजार इलाके में बीते 10 दिनों के अंदर करीब 58 लोग पीलिया (जॉन्डिस) से ग्रस्त हो गये हैं. ग्राम में पीलिया मरीजों की बढ़ती संख्या से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.
By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:44 PM
दुर्गापुर.
शहर के वार्ड 25 के अधीन पारदही ग्राम एवं हरि बाजार इलाके में बीते 10 दिनों के अंदर करीब 58 लोग पीलिया (जॉन्डिस) से ग्रस्त हो गये हैं. ग्राम में पीलिया मरीजों की बढ़ती संख्या से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम पीलिया को रोकने के लिए बीते कई दिनों से लगातार कैंप लगाकर पीड़ित मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं.
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की पूर्व एमएमआइसी राखी तिवारी ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. छह लोगों की हालत में सुधार होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. दो मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है. जिन लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा था, उनमें से अधिकांश लोग ठीक हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है