जामुड़िया में सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाने का आह्वान
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के श्रीपुर फांड़ी में मंगलवार शाम को होली पर्व के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस प्रशासन और विभिन्न समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाना था, पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की कि वे होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं.
By AMIT KUMAR | March 12, 2025 9:54 PM
जामुड़िया.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के श्रीपुर फांड़ी में मंगलवार शाम को होली पर्व के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस प्रशासन और विभिन्न समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाना था, पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की कि वे होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं. यह रंगों और खुशियों का त्योहार है, और इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए. पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए होली मनाने पर जोर दिया. इस समय रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है, इसलिए सभी से संयम बरतने की अपील की गयी. सीआइ सुशांत चटर्जी ने चेतावनी दी कि जबरन रंग लगाने, छेड़खानी करने या हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने और डीजे बजाने पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. होली के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी. किसी भी परेशानी की स्थिति में लोग तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. होली को हमेशा से भाईचारे और एकता का प्रतीक माना जाता रहा है. इस परंपरा को बनाए रखने की अपील की गयी. बैठक में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, विभिन्न समुदायों के प्रतिष्ठित लोग, राजनीतिक दलों के नेता और पार्षद भी उपस्थित थे. इनमें श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी, बृजमोहन पासवान, भोला पासवान, मुन्ना गफ्फार मालिक, प्रमोद पाठक, सोमनाथ चटर्जी, नारायण साव, कुश चटर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है