नियामतपुर हत्याकांड : पांच दिनों के लिए हवालात में भेजे गये दोनों आरोपी
कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लाइनपाड़ा की युवती मोनिका मंडल(18) की रहस्यमय मौत को लेकर तनाव बना हुआ है. मंगलवार शाम को लापता युवती का शव कुएं से बरामद किया गया है. उसके परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या शुभम बाउरी उर्फ राजा ने की है.
By AMIT KUMAR | July 10, 2025 9:37 PM
आसनसोल.
कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लाइनपाड़ा की युवती मोनिका मंडल(18) की रहस्यमय मौत को लेकर तनाव बना हुआ है. मंगलवार शाम को लापता युवती का शव कुएं से बरामद किया गया है. उसके परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या शुभम बाउरी उर्फ राजा ने की है. इसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए शुभम बाउरी व रोहन बाउरी नामक युवकों को दबोचा. गुरुवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है