प्रतिनिधि, दुर्गापुर.
दुर्गापुर नगर निगम के विभिन्न इलाकों में इन दिनों सड़क की जर्जर हालत से शहरवासी परेशान हैं. कहीं कहीं सड़कों के टूट जाने से इलाके एवं शहर का संपर्क टूटने की कगार पर है. शहर के 43 नंबर वार्ड के सुकांत पल्ली में सड़क टूट जाने के कारण इलाका में एंबुलेंस प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण बस्ती के लोगों को मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ रहा है. सड़क की खस्ता हालत के कारण क्षेत्र में रहने वाले युवक-युवतियों से शादी बाहरी शहर के लोग नहीं करना चाह रहे हैं. जिससे उनकी शादियां भी टूट रही हैं. ऐसी समस्या दुर्गापुर के 43 नंबर वार्ड के सुकांत पल्ली पूर्वी नहर के निवासियों को हो रही है.
लोगों का कहना है कि यह समस्या लगभग दो वर्षों से है. निगम की ओर से समस्या का समाधान न किये जाने पर इलाके के लोग गुस्से में हैं. निगम प्रशासन को कई बार सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. लोगो की मांग है कि नगर निगम तुरंत सड़क की मरम्मत करे ताकि लोगों को कष्ट से राहत मिल सके. स्थानीय सूत्रों के अनुसार 43 नंबर वार्ड के सुकांत पल्ली इलाका दुर्गापुर बैराज से बर्दवान सिंचाई नहर के पास स्थित है. सुकांत पल्ली के पूर्वी नहर तट क्षेत्र को उस नहर के किनारे करीब चालीस वर्ष पहले विकसित किया गया था . सीपीएम के शासन के दौरान नहर के किनारे एक कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया था. जो श्यामपुर मोड़ से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुकांत पल्ली, आनंदपुर इलाके की ओर जाती है. बीते दो वर्षों से सड़क के एक हिस्से में करीब 15 फीट कंक्रीट की सड़क टूट गयी है. नगर निगम की ओर से सड़क की मरम्मत कराई गयी थी, लेकिन उसी वर्ष कंक्रीट की सड़क का एक और हिस्सा फिर टूट गयी. जिस कारण करीब दो साल से उस सड़क पर यातायात बंद है. कई बार इलाके के लोग टूटे हिस्से पर बाइक और साइकिल से यात्रा करते समय दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. स्थानीय निवासी विनय समाद्दार और समीर सरकार ने बताया कि इस इलाके में करीब 300 परिवार रहते हैं. इलाके की यह मुख्य सड़क लंबे समय से टूटी हुई है. कोई वैकल्पिक सड़क नहीं है. सड़क टूटने से इलाके के लोगो को करीब 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. उनकी पत्नी बीमार थी. एंबुलेंस नहीं आ सकी. उन्हें स्ट्रेचर पर पत्नी को लाद कर टूटी सड़क पार करानी पड़ी थी. सड़क टूटने से इलाके के मरीजों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की वजह से युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही है. इस बारे में निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने बताया कि सड़क का नवीनीकरण पहले भी किया जा चुका है. नहर के किनारे से हुए भूस्खलन के कारण सड़क टूट रही है. टूटे हुए हिस्से की मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित कर दी गयी है. मरम्मत का काम मानसून के बाद शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है