हड़ताल के दिन औद्योगिक संस्थानों में कामकाज, सामान्य रहा जनजीवन
नयी श्रम संहिता के विरोध में केंद्रीय वामपंथी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल रही. हालांकि यह मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्रों पर केंद्रित थी, लेकिन बंद समर्थकों ने इसे आम हड़ताल में बदलने की पूरी कोशिश की.
By AMIT KUMAR | July 9, 2025 9:37 PM
आसनसोल.
नयी श्रम संहिता के विरोध में केंद्रीय वामपंथी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल रही. हालांकि यह मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्रों पर केंद्रित थी, लेकिन बंद समर्थकों ने इसे आम हड़ताल में बदलने की पूरी कोशिश की. कई जगहों पर दुकानें, स्कूल, कॉलेज और अदालतें बंद रहे. हालांकि, राज्य सरकार ने सुचारू बंगाल के हित में पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिये थे. ताकि सरकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें. उस निर्देश के बाद पश्चिम बर्दवान मुख्यालय आसनसोल में बुधवार को स्थिति काफी हद तक सामान्य रही. हालांकि सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सड़क पर निकलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन आसनसोल में ज़्यादातर दुकानें खुली दिखीं. सड़कों पर नियमित यातायात जारी रहा. विद्यालयों में अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से कक्षाये चलती देखीं गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है