विधाननगर महकमा अस्पताल की छत से कूद मरीज ने दी जान, जांच में पुलिस
बुधवार शाम ढले शहर के विधाननगर स्थित महकमा अस्पताल में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां अस्पताल भवन की छत से नीचे गिरने से नेपाल चंद्र दास(85) नामक वयोवृद्ध मरीज की जान चली गयी. इस घटना से अस्पताल परिसर में हलचल मच गयी.
By AMIT KUMAR | July 10, 2025 9:32 PM
दुर्गापुर.
बुधवार शाम ढले शहर के विधाननगर स्थित महकमा अस्पताल में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां अस्पताल भवन की छत से नीचे गिरने से नेपाल चंद्र दास(85) नामक वयोवृद्ध मरीज की जान चली गयी. इस घटना से अस्पताल परिसर में हलचल मच गयी. इस घटना के साथ ही सरकारी अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर नये सिरे से सवाल उठने लगे हैं. मृतक नेपाल चंद्र दास वार्ड 26 के सुभाषपल्ली इलाके के रहनेवाले थे. बताया गया है कि नेपाल चंद्र दास को इस सप्ताह के सोमवार को पेटदर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस बीच, घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि अस्पताल में इतने सीसीटीवी कैमरे हैं, इतने बाउंसर हैं, इतने सुरक्षा गार्ड हैं, फिर भी एक उपचाराधीन मरीज अस्पताल की छत पर कैसे चला गया? और यह भी कि वहां से कूद कैसे गया. मरीज की मौत अस्पताल में लापरवाही के चलते हुए है. इस बीच, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या बोले अस्पताल अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है