समाजसेवी रंजीत कुमार का मरणोपरांत देहदान

शहर के बिधाननगर के रहनेवाले समाजसेवी रंजीत कुमार दे(83) मालाकार की अंतिम इच्छा के अनुरूप दुर्गापुर सब-डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब कोऑर्डिनेशन सोसाइटी एवं पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच, आचार्य सत्येंद्रनाथ बोस विज्ञान केंद्र के सहयोग से शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को दान कर दिया गया.

By AMIT KUMAR | May 10, 2025 9:37 PM
an image

दुर्गापुर.

शहर के बिधाननगर के रहनेवाले समाजसेवी रंजीत कुमार दे(83) मालाकार की अंतिम इच्छा के अनुरूप दुर्गापुर सब-डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब कोऑर्डिनेशन सोसाइटी एवं पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच, आचार्य सत्येंद्रनाथ बोस विज्ञान केंद्र के सहयोग से शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को दान कर दिया गया.

दुर्गापुर अनुमंडल खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्लब समन्वय समिति की ओर से कबी घोष तथा विज्ञान मंच की ओर से दुर्गापुर केंद्र सचिव देवब्रत चौधरी ने मृतक के परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार प्रचार-प्रसार के कारण दुर्गापुर में मृत्यु के बाद देहदान तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कई लोग उत्साह के साथ आगे आ रहे हैं और चिकित्सा विज्ञान के हित में मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि देहदान आन्दोलन इस महान व्यक्ति को सदैव याद रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version