सोमवार को शहर के शोभपुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट के पास आदिवासी समुदाय के लोगों ने अस्पताल में नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
By AMIT KUMAR | July 7, 2025 9:36 PM
दुर्गापुर.
सोमवार को शहर के शोभपुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट के पास आदिवासी समुदाय के लोगों ने अस्पताल में नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शोभपुर से महुआबागान जाने वाली सड़क को कुछ समय के लिए पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित रहा.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
खबर पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलन कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राज्य पर्यवेक्षक बुबुन मंडी ने किया. बुबुन मंडी ने आरोप लगाया कि यह अस्पताल आदिवासियों की जमीन पर बनाया गया है और निर्माण के समय स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था. लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि लंबे समय तक आंदोलन करने के बाद कुछ दिन पहले अस्पताल प्रबंधन ने 27 आदिवासी युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, मगर वह भी अब तक अमल में नहीं आयी.
बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे. आंदोलन के कारण कुछ देर के लिए इलाके में यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है