एनएस रोड स्थित ‘आस्था’ के कार्यालय में कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. आयोजित सभाओं में उपस्थित विशिष्ट लोगों ने हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा किसी भी कार्रवाई में सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही.
कार्यक्रम में दी गयी श्रद्धांजलि
नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एक मिनट का मौन रखकर उपस्थित लोगों ने संवेदना व्यक्त की. कार्यक्रम में हावड़ा हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ दामोदर मिश्र, आस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल पटेल, कथाकार महावीर राजी, साहित्यकार अशोक आशीष, गजलकार निरंजन महतो, कवि दिनेश गुप्ता गर्ग, अवधेश कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, शिक्षक संतोष कुमार बर्नवाल, बैजनाथ बर्नवाल, कवयित्री सुजाता सिंह “रूपल “, दीपा श्रीवास्तव, शीला बर्नवाल, समाजसेवी शारदा पटेल, ओम प्रकाश सिंह और संयोजक नवीन चंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर कोलकाता से ऑनलाइन जुड़कर कविता शर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है