आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो संख्या एक के अंतर्गत वार्ड संख्या सात इलाके के शेखपुर मोड़ और इकड़ा स्टेशन ग्राम के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी एक दुकान को अड्डा अधिकारियों के सहयोग से जेसीबी द्वारा तोड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.
तोड़ी गयी दुकान के मालिक किशोर घोष ने बताया कि उनकी दुकान पिछले कई वर्षों से शेखपुर मोड़ पर स्थित थी. बारिश में एक बार दुकान गिर गयी थी, जिसे उन्होंने फिर से बनवाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि मान स्टील कारखाना अधिकारी पैसे के बल पर उस रास्ते को भी अपना बता रहे हैं, जो तीन साल पहले बना था और कारखाने का रास्ता दूसरी तरफ से था. किशोर घोष ने कहा कि जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में हर कारखाने के सामने दुकानें हैं और वह भी अपनी दुकान चलाकर किसी तरह गुजारा कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों और सत्ताधारी दल के दूसरे गुट का समर्थक होने के कारण उनकी दुकान तोड़ी गयी है. किशोर घोष ने यह भी आरोप लगाया कि यहां के प्रभावशाली लोग कारखाना मालिकों से लाखों रुपये लेते हैं, जिसके कारण वे बिना किसी डर के लोगों की दुकानें उजाड़ रहे हैं.
हालांकि, दुकानदार किशोर घोष ने कारखाना प्रबंधन पर ही गैरकानूनी काम करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां नदी की गति को बदल दिया गया है. इस आरोप का खंडन करते हुए आशुतोष चौधरी ने कहा कि वहां कोई नदी नहीं है, बल्कि स्थानीय भाषा में जिसे ‘जोड़’ कहते हैं, वह है और मान स्टील प्रबंधन कभी भी नदी की गति के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा.
स्थानीय लोगों ने पार्किंग योजना पर जतायी आपत्ति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है