दुर्गापुर में वार्ड 28 में चार दिनों से जलापूर्ति ठप, पाइप दुरुस्त करने में लगा है निगम
नगर निगम के वार्ड 28 के अधीन सागर भांगा एवं आसपास के इलाकों में बीते चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. स्थानीय लोग पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने में निगम की विफलता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
By AMIT KUMAR | May 26, 2025 9:43 PM
दुर्गापुर.
नगर निगम के वार्ड 28 के अधीन सागर भांगा एवं आसपास के इलाकों में बीते चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. स्थानीय लोग पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने में निगम की विफलता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम की ओर से बीते शुक्रवार को माइकिंग कर बताया गया था कि पाइप लाइन में गड़बड़ी से अगले 48 घंटों तक पानी नहीं आयेगा, लेकिन समय बीत जाने के बाद इलाके के लोग नल के सामने बाल्टी लगाकर पानी का इंतजार कर रहे हैं. इलाके में पेयजल आपूर्ति न होने पर रहना मुश्किल हो गया है.लोगो के नित्य कार्यों के लिए पानी जरूरी है. निगम द्वारा कही कही टैंकर के जरिए पेय जल आपूर्ति की व्यवस्था की है लेकिन इतने बड़ी आबादी में टैंकर के जरिए आपूर्ति करना संभव नहीं है. निगम को जल्द इलाके में पेयजल शुरू करनी होगी अन्यथा इलाके के लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगे. हालांकि नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जायेगा.
क्या है मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है