बर्थ सर्टिफिकेट के लिए फर्जी दस्तावेज देने पर दंपती हुआ गिरफ्तार

अंडाल बीडीओ कार्यालय में बच्चे के जन्म-प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय जाली दस्तावेज पेश करने के मामले में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके दस्तावेजों की जांच में कई विसंगतियां पायी गयीं. बाद में पड़ताल में यह भी पता चला कि जिस बच्चे के लिए जन्म प्रमाण-पत्र की अर्जी दी गयी है, वो भी उनका असल बच्चा नहीं, बल्कि किसी से गोद लिया हुआ है.

By AMIT KUMAR | March 15, 2025 9:30 PM
an image

अंडाल.

अंडाल बीडीओ कार्यालय में बच्चे के जन्म-प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय जाली दस्तावेज पेश करने के मामले में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके दस्तावेजों की जांच में कई विसंगतियां पायी गयीं. बाद में पड़ताल में यह भी पता चला कि जिस बच्चे के लिए जन्म प्रमाण-पत्र की अर्जी दी गयी है, वो भी उनका असल बच्चा नहीं, बल्कि किसी से गोद लिया हुआ है. उसके बाद आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को आरोपी दंपती को कोर्ट में पेश किया गया. सूत्रों की मानें, तो कुछ दिन पहले किशोर बाला व पर्ण बाला नामक दंपती ने अपने एक साल सात माह के बेटे के लिए जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के वास्ते अंडाल बीडीओ कार्यालय में आवेदन किया था.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो जांच में इस बात के प्रमाण मिले कि बच्चा उनका नहीं है. उसके बाद पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि बच्चा असल में नदिया जिले का निवासी है. यह भी कि आसनसोल स्टेशन के पास किसी गरीब व जरूरतमंद माता-पिता से उस बच्चे को आरोपी दंपती ने खरीदा है. मामले में गहन पड़ताल में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version