एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स बेचने पर व्यापारी गिरफ्तार, होटल सील
शहर के बेनाचिटी स्टील मार्केट स्थित निजी होटल में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी करके ढेर सारी एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स से भरी बोतलें जब्त कीं. होटल को सील करके उसके संचालक व्यापारी बप्पा ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
By AMIT KUMAR | March 13, 2025 9:25 PM
दुर्गापुर.
शहर के बेनाचिटी स्टील मार्केट स्थित निजी होटल में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी करके ढेर सारी एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स से भरी बोतलें जब्त कीं. होटल को सील करके उसके संचालक व्यापारी बप्पा ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया. बेनाचिटी स्टील मार्केट के इस होटल में आउटडेटेड शीतलपेय और विभिन्न नकली फूड पैकेट बेचे जाने की शिकायत कृष्णा मुखर्जी नामक महिला ने की थी. उसके आधार पर पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी करके ये शीतल पेय जब्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है