दुर्गापुर में सभा के पहले पीएम कर सकते हैं रोड शो

18 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है. वहीं, भाजपा की केंद्रीय व राज्य कमेटी के दिग्गज नेताओं का दल दुर्गापुर में डेरा डाले हुए है.

By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:30 PM
an image

दुर्गापुर.

18 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है. वहीं, भाजपा की केंद्रीय व राज्य कमेटी के दिग्गज नेताओं का दल दुर्गापुर में डेरा डाले हुए है.

प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा नेतृत्व ने अंतिम गतिविधियां शुरू कर दी हैं. प्रशासन की गतिविधियां भी चरम पर हैं. नेहरू स्टेडियम में रंग-रोगन समेत मैदान को सजाने का काम चल रहा है. मंगलवार दुर्गापुर पुलिस उपयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसीपी समेत कई उच्च पुलिस अधिकारी सभा स्थल का निरीक्षण कर भाजपा नेताओं से बात चित करते देखे गए.

दुर्गापुर में पीएम की दूसरी सभा

इससे पहले प्रधानमंत्री वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम आये थे. वहीं अगले वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार दुर्गापुर में उसी मैदान( नेहरू स्टेडियम) में आ रहे हैं. आगामी 21 जुलाई को कोलकाता में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की होनेवाली शहीद दिवस सभा से पहले प्रधानमंत्री की दुर्गापुर की जनसभा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version