जंगल में पेड़ से लटकी मिली वधू तीन ससुराली ले जाये गये थाने
शनिवार को रानीगंज के काठगादा के पास बर्न स्टैंडर्ड कारखाना परिसर में विवाहित महिला का पेड़ से लटका शव पाया गया. उसकी पहचान पुलिस ने सरस्वती बाउरी(20) के रूप में की. घटना का पता चलते ही उसके मायकेवालों ने थाने में जाकर शिकायत की कि सरस्वती की दहेज के लिए हत्या करके मामले को खुदकुशी की शक्ल देने की कोशिश की गयी है.
By AMIT KUMAR | May 10, 2025 9:27 PM
रानीगंज.
शनिवार को रानीगंज के काठगादा के पास बर्न स्टैंडर्ड कारखाना परिसर में विवाहित महिला का पेड़ से लटका शव पाया गया. उसकी पहचान पुलिस ने सरस्वती बाउरी(20) के रूप में की. घटना का पता चलते ही उसके मायकेवालों ने थाने में जाकर शिकायत की कि सरस्वती की दहेज के लिए हत्या करके मामले को खुदकुशी की शक्ल देने की कोशिश की गयी है. इस पर पुलिस उसकी ससुराल के तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले गयी. ध्यान रहे कि मेजिया के कालिदासपुर जर्सा कॉलोनी की रहनेवाली सरस्वती बाउरी(20) की शादी डेढ़ साल पहले रानीगंज के काठगादा के निवासी नारायण बाउरी के बेटे विशाल बाउरी के साथ हुई थी. इस घटना के बाद सरस्वती के माता-पिता, मानता मुंडा व पेलंग मुंडा ने विवाहित बेटी के पति विशाल बाउरी, ससुर नारायण बाउरी और पति के चाचा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है