खाली कैरेट में गांजा छिपाकर लाया जा रहा है, 50 किलो से अधिक गांजा होने का अनुमान जामुड़िया. रविवार रात आठ बजे जामुड़िया थाना पुलिस और खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गांजा तस्करी के प्रयास को नाकाम किया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के चांदा इलाके में एनएच19 पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका. पुलिस के पास सूचना थी कि यह ट्रक गांजा लेकर इलाके में आ रहा है. जिसके आधार पर ही इस ट्रक को रोककर तलाशी शुरू हुई. खाली ट्रक में प्लास्टिक का कैरेट रखा हुआ था. इसी के अंदर गांजा छिपाकर रखा हुआ था. चालक ने बताया कि यह गांजा ओडिशा के बहरमपुर इलाके से वह ला रहा है और उसे यह गाड़ी यहीं पर एक व्यक्ति को हैंडओवर करनी थी. इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कितना गांजा है, इसका वजन नहीं किया गया है. ट्रक से गांजा उतारने से लेकर वजन करने तक की वीडियोग्राफी की जायेगी. सूत्रों के अनुसार 50 किलो से अधिक गांजा है. गौरतलब है कि शिल्पांचल में एक के बाद एक गांजा तस्करी का भंडाफोड़ हो रहा है. पुलिस ने अबतक जितनी भी छापेमारी की है सभी में गांजा ओडिशा से आने की बात सामने आयी है. इस मामले में भी पुलिस की गिरफ्त में आये बर्नपुर निवासी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसे गांजा ओडिशा में कालिया नायक द्वारा मुहैया कराया गया था. यह गाड़ी उसे चांदा में ही हैंडओवर करनी थी. चांदा में वह यह गाड़ी किसे हैंडओवर करता? इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है? पुलिस इन विषयों का पता लगाने में जुट गयी है. आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें