होली के पहले जामुड़िया थाने में हुई शांति बैठक

रंगों के त्योहार होली को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में शांति कमेटी के साथ बैठक की गयी, जिसमें इस पर्व को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रशासन के कई अधिकारी और पार्षदों ने अपनी-अपनी राय सबके सामने रखी. बाद में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक की गयी थी.

By AMIT KUMAR | March 11, 2025 9:36 PM
an image

जामुड़िया.

रंगों के त्योहार होली को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में शांति कमेटी के साथ बैठक की गयी, जिसमें इस पर्व को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रशासन के कई अधिकारी और पार्षदों ने अपनी-अपनी राय सबके सामने रखी. बाद में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक की गयी थी.

अपील की गयी कि होली खेलते समय ऐसा कुछ ना करें, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े. बैठक में एसीपी विमान कुमार मिद्दा, सीआइ सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर, चुरुलिया फांड़ी इंचार्ज सुशोभन बनर्जी, श्रीपुर फांड़ी इंचार्ज मेराज अंसारी, केंदा फांड़ी इंचार्ज लक्खीनारायण दे, ट्रैफिक प्रभारी सुबीर सेन, एस बनर्जी, शेख शानदार, राखी कर्मकार, पुतुल बनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, संतोष सिंह, घनश्याम जायसवाल, आरिफ अली, मृदुल चक्रवर्ती, अब्दुल हाउस, बैसाखी बाउरी, सुष्मिता बाउरी, बबलू पोद्दार, विश्वनाथ यादव, सनी चक्रवर्ती, मामुन रसीद के अलावा जामुड़िया इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version