शनिवार को रानीगंज थाना परिसर तब गर्व व उत्साह से भर उठा, जब स्थानीय पुलिस ने हाल ही में बंगाल बोर्ड व परिषद की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के साथ सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की परीक्षाओं में चमके विद्यार्थियों को सम्मानित किया. रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने बताया कि आज कुल 12 ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष तीन स्थानों पर अपनी जगह बनायी है.
By AMIT KUMAR | May 17, 2025 9:55 PM
रानीगंज.
शनिवार को रानीगंज थाना परिसर तब गर्व व उत्साह से भर उठा, जब स्थानीय पुलिस ने हाल ही में बंगाल बोर्ड व परिषद की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के साथ सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की परीक्षाओं में चमके विद्यार्थियों को सम्मानित किया. रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने बताया कि आज कुल 12 ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष तीन स्थानों पर अपनी जगह बनायी है. थाना प्रभारी विकास दत्त ने बताया कि इन 12 मेधावी छात्रों को रानीगंज पुलिस की ओर से उपहार स्वरूप कुछ भेंट दी गई, जिसका उद्देश्य इन बच्चों का मनोबल बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि ये छात्र भविष्य में भी अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. श्री दत्त ने इस पहल को पुलिस और आम लोगों के बीच एक मजबूत और गहरा संबंध स्थापित करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया.
कार्यक्रम के दौरान डी.सी.पी ध्रुव दास ने अपने संबोधन में मेधावी छात्रों को भविष्य के समाज का प्रकाश स्तंभ बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्रों को परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को प्रमाण पत्र और उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया. इस सम्मान समारोह ने छात्रों में एक नए उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया. वहीं, उपस्थित अभिभावकों ने भी पुलिस प्रशासन के इस शिक्षा-समर्थक और समाजोन्मुखी प्रयास की सराहना की. रानीगंज पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से पुलिस और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है