रघुनाथपुर में वधू की हत्या का आरोपी सूरत से गिरफ्तार

रघुनाथपुर शहर के वार्ड एक के एक किराये के मकान में गत 18 मई को गृहवधू मामोनी दुबे(32) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम बामपद घोष उर्फ अर्जुन बताया गया है.

By AMIT KUMAR | June 4, 2025 9:38 PM
feature

पुरुलिया.

रघुनाथपुर शहर के वार्ड एक के एक किराये के मकान में गत 18 मई को गृहवधू मामोनी दुबे(32) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम बामपद घोष उर्फ अर्जुन बताया गया है. यह जानकारी देते हुए बुधवार को पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच के क्रम में यहां से पुलिस टीम गुजरात के सूरत गयी और वहां से आरोपी को दबोचा तथा वहां की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपी यहां लायी.

बाद में देवाशीष अपनी पत्नी मामोनी को लेकर दुर्गापुर से रघुनाथपुर जाकर किराये के मकान में रहने लगा. इसका पता चलते ही बामपद भी रघुनाथपुर पहुंच गया और 17 मई को पहली बार आरोपी ने जयचंद पहाड़ के पास मामोनी को जान से मारने की कोशिस की, पर विफल रहा. अगले दिन 18 मई को जब देवाशीष अपने काम के लिए घर से निकल गया, तब बामपद वहां पहुंच गया. उसने मामूनी को बेहोश किया. फिर कथित तौर पर उसका गला रेत कर कत्ल कर दिया. बाद में आरोपी के खिलाफ देवाशीष की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पड़ताल के जरिये पुलिस यह जानने में लगी है कि इस हत्याकांड में आरोपी बामपद घोष के साथ कोई और भी था या नहीं. आरोपी को बुधवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया, जहां जमानत नामंजूर करते हुए उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में लॉकअप भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version