तिरंगे की शान में गुस्ताखी का वीडियो वायरल करने पर हुई जेल

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान कुछ लोगों की गलत हरकत से इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव खतरे में पड़ जा रहा है. बाराबनी थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके के निवासी व पेशे से वाहन चालक शरीफ मीर ने सोशल मीडिया में कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया.

By AMIT KUMAR | May 13, 2025 9:44 PM
an image

आसनसोल.

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान कुछ लोगों की गलत हरकत से इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव खतरे में पड़ जा रहा है. बाराबनी थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके के निवासी व पेशे से वाहन चालक शरीफ मीर ने सोशल मीडिया में कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. उसने अपने फेसबुक अकाउंट से कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लहरा रहे हैं और तिरंगा व भारत के प्रधानमंत्री का फोटो सड़क पर बिछा कर जला रहे हैं. इस वीडियो के शेयर होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और तुरंत उसके घर पहुंची एवं पूछताछ शुरू कर दी.

सहायक अवर निरीक्षक श्री समद्दे ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 मई की रात सवा बारह बजे उन्हें सूचना मिली कि बाराबनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के एक व्यक्ति ने आपके फेसबुक प्रोफाइल पर राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री वाला एक वीडियो को साझा किया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से तनाव व्याप्त है और ऐसी स्थिति में इस तरह की हरकत कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकता है. इसलिए सूचना मिलते ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया, जिसमें दो सिमकार्ड थे.

सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर अप्रिय टिप्पणी को ले केस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version