काली मंदिर से गहने और नकदी चोरी, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

रानीगंज थाना क्षेत्र के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में स्थित काली मंदिर से गहने और नकदी चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर के पुरोहित विश्वनाथ बटब्याल, जो वहां रहते हैं, गत छह मार्च को बांकुड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. जब वह सात मार्च को लौटे, तो उन्होंने पाया कि मंदिर से मां काली के गहने और 70,000 रुपये नकद चोरी हो गये हैं.

By AMIT KUMAR | March 11, 2025 9:39 PM
an image

रानीगंज.

रानीगंज थाना क्षेत्र के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में स्थित काली मंदिर से गहने और नकदी चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर के पुरोहित विश्वनाथ बटब्याल, जो वहां रहते हैं, गत छह मार्च को बांकुड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. जब वह सात मार्च को लौटे, तो उन्होंने पाया कि मंदिर से मां काली के गहने और 70,000 रुपये नकद चोरी हो गये हैं. उन्होंने तुरंत रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद थाना प्रभारी विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की.

चोरी कबूलने के बाद आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने जांच के दौरान विकास शर्मा उर्फ टेटिया को हिरासत में लिया और अदालत में पेश किया. अदालत से रिमांड मिलने के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. विकास शर्मा ने बताया कि उसने मंदिर से 48,000 रुपये चुराये थे, जिनमें से 2,000 रुपये उसने खर्च कर दिये थे. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 46,000 रुपये नकद और चोरी किये गये गहने बरामद कर लिये.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने प्रेस मीट में बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया. उन्होंने टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की. पुलिस की इस तेजी से की गई कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर न्याय दिलाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version