डॉक्टर के स्टीकर वाली कार से पकड़ा गया गांजा, तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार
पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाने की पुलिस ने मानकर के पास से चिकित्सक के स्टीकर वाली एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर मामले में तस्करी के तीन आरोपियों को दबोच लिया.
By AMIT KUMAR | July 7, 2025 9:33 PM
पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाने की पुलिस ने मानकर के पास से चिकित्सक के स्टीकर वाली एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर मामले में तस्करी के तीन आरोपियों को दबोच लिया. रविवार शाम हुई गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. आरोपियों के नाम कलीमुद्दीन शेख, कालो शेख व हबीब शेख और ठिकाना मुर्शिदाबाद जिले का सालार इलाका बताया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों की कार की डिग्गी से तीन पैकेट में मौजूद करीब 31.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है