रानीगंज में होली व जुमे के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद

होली के त्योहार और रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार यानी जुमे की नमाज को देखते हुए रानीगंज थाने में एक महत्वपूर्ण शांति बैठक की गयी. इसमें रानीगंज के विभिन्न समुदायों के मुख्य नेता व पुलिस अफसर शामिल हुए.

By AMIT KUMAR | March 12, 2025 9:51 PM
an image

रानीगंज.

होली के त्योहार और रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार यानी जुमे की नमाज को देखते हुए रानीगंज थाने में एक महत्वपूर्ण शांति बैठक की गयी. इसमें रानीगंज के विभिन्न समुदायों के मुख्य नेता व पुलिस अफसर शामिल हुए. बैठक में रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज टाउन तृणमूल के अध्यक्ष रूपेश यादव, एमएमआइसी दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन मुज्जम्मिल शहजादा तथा समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.

पुलिस प्रशासन की अपील है कि लोग होली व रमजान के दौरान समाज में शांति व सद्भाव बनाये रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. यह भी कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. यह शांति बैठक रानीगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण थी. सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने मिल कर यह तय करने का संकल्प लिया कि होली व जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version