सालानपुर एमएसपीएल में ढह गया लोहे का शेड, एक श्रमिक की मौत, पांच अन्य जख्मी
सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ इलाके में स्थित मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) कारखाना के यूनिट-दो में तीन साल पहले निर्मित लोहे का शेड गुरुवार को ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक श्रमिक गया (बिहार) जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत चंदू गांव का निवासी संजय कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
By AMIT KUMAR | July 10, 2025 10:08 PM
आसनसोल/रूपनारायणपुर.
सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ इलाके में स्थित मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) कारखाना के यूनिट-दो में तीन साल पहले निर्मित लोहे का शेड गुरुवार को ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक श्रमिक गया (बिहार) जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत चंदू गांव का निवासी संजय कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घायल पांचो श्रमिक भी गया (बिहार) के हैं. जिसमें बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराचट्टी गांव का निवासी राजकुमार यादव का पैर टूटा है और उसे आसनसोल के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है. अन्य चार श्रमिकों डोभी थाना क्षेत्र के भयराधी गांव का निवासी सीताराम यादव, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नानाडीही गांव का निवासी पंकज कुमार, बासुदेव यादव और डिबानिया गांव का निवासी राजा कुमार को स्थानीय पिठाकियारी ब्लॉक प्रायमरी स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया. मृतक संजय कुमार के शव को उसके सहकर्मियों ने कारखाना से बाहर नहीं जाने दिया. पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने शव जैसे ही गाड़ी में करके निकालने का प्रयास किया, सभी गाड़ी के सामने खड़े हो गये और मांग किया कि संजय के परिजन आने क बाद मुआवजा को लेकर बैठक में आपसी सहमति के उपरांत ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने देंगे. खबर लिखे जाने तक शव कारखाना में ही रखा हुआ है और भारी पुलिस बल की तैनाती है. सहायक पुलिस आयुक्त (कुल्टी) शेख जावेद हुसैन खुद मौके मोर्चा संभाले हुए है. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने कारखाना के अंदर जमकर प्रदर्शन किया. उन्हें कारखाना परिसर से बाहर निकालने के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. भाजपा नेता अभिजीत राय का आरोप था कि प्रबंधन शव को छुपाने के प्रयास कर रही है.
भाजपा नेता और कार्यकर्त्ताओं ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है