हाईवे कर्मियों की छंटनी के खिलाफ पालसीट में प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी कर्मियों ने बताया कि दो दिनों में 30 से अधिक साथियों की अचानक छंटनी कर दी गयी है.
By GANESH MAHTO | July 26, 2025 1:02 AM
तृणमूल श्रमिक संगठन के बैनर तले कर्मियों ने हाईवे अवरोध कर जताया विरोध बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के पालसीट के पास हाईवे निर्माण कार्य से जुड़े कर्मियों ने शुक्रवार को अचानक सड़क अवरुद्ध कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारी कर्मियों ने बताया कि दो दिनों में 30 से अधिक साथियों की अचानक छंटनी कर दी गयी है. इससे नाराज होकर उन्होंने हाईवे अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन भी सौंपा.
छंटनी से पहले नहीं दी गयी कोई सूचना
कर्मियों ने आरोप लगाया कि पालसीट से डानकुनी तक 19 नंबर हाईवे के निर्माण कार्य में लगी आरबी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के लगभग 30 कर्मियों को हटा दिया. इस संस्था में करीब ढाई सौ कर्मी काम करते हैं.
तृणमूल समर्थित संगठन ने किया नेतृत्व
उन्होंने कहा कि हम काम चाहते हैं, छंटनी नहीं. इस दिन हमने शांति पूर्ण तरीके से विरोध जताया है और कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. संगठन की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर छंटनी वापस नहीं ली गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है