फैक्टरियों से प्रदूषण के खिलाफ भूमि रक्षा कमेटी का हल्लाबोल
शहर के सिटी सेंटर स्थित राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय के बाहर कल-कारखानों से होते प्रदूषण के खिलाफ भूमि रक्षा कमेटी के बैनर तले उग्र प्रदर्शन किया गया, जिससे वहां गहमागहमी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में दुर्गापुर थाने के अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:39 PM
दुर्गापुर.
शहर के सिटी सेंटर स्थित राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय के बाहर कल-कारखानों से होते प्रदूषण के खिलाफ भूमि रक्षा कमेटी के बैनर तले उग्र प्रदर्शन किया गया, जिससे वहां गहमागहमी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में दुर्गापुर थाने के अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव ज्योति मुखर्जी के नेतृत्व में शहर की आबोहवा में तेजी से घुलते जहर के खिलाफ हल्लो बोला गया. सरकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके कानून तोड़ने पर दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई, दुर्गापुर में बड़े कारखानों व संयंत्रों से होते प्रदूषण के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
इस बाबत भूमि रक्षा कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने कहा कि अंडाल के डीवीसी की राख(फ्लाई ऐश) के भंडार एवं उसके उड़ने से ग्राम में जीना मुहाल गया है. ग्राम से सटे सीमेंट कारखाने के धुएं से हवा जहरीली हो गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी. इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया है. आरोप लगाया कि प्रदूषण रोकने के बजाय संबद्ध विभाग व पुलिस प्रशासन आंदोलन को दबाना चाहते हैं. प्रदर्शनकारियों को जबरन हिरासत में ले लिया गया. विभाग कितना भी जोर लगा ले, लेकिन प्रदूषण मुक्त दुर्गापुर के लिए भूमि रक्षा कमेटी का आंदोलन चलता रहेगा. इस बारे में एसीपी सुबीर राय ने कहा कि सरकारी कार्यालय के पास कानून तोड़ने पर दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है