रघुनाथपुर के एसडीओ का निर्देश, अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द बैठक करें तरुणी बाउरी
तृणमूल कांग्रेस शासित रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी के खिलाफ अपनी ही पार्टी के छह पार्षदों ने बीते 24 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसे लेकर रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) से लिखित आवेदन किया है.
By AMIT KUMAR | May 3, 2025 9:38 PM
पुरुलिया.
तृणमूल कांग्रेस शासित रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी के खिलाफ अपनी ही पार्टी के छह पार्षदों ने बीते 24 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसे लेकर रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) से लिखित आवेदन किया है. सात दिन बीत जाने के बाद एसडीओ ने नगरपालिका अध्यक्ष तरुणी बाउरी को अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द बैठक करने का निर्देश दिया है. मालूम रहे कि कुल 13 सीटोंवाली रघुनाथपुर नगरपालिका में 10 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा का कब्जा है. जबकि तरुणी के खिलाफ सात पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है