दुबराजपुर में नकली खाद के गोदाम में छापा, दो गिरफ्तार
पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
By GANESH MAHTO | July 26, 2025 12:57 AM
झारखंड तक फैलाया जा रहा था नकली खाद का जाल, किसानों में मचा हड़कंप बीरभूम. जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के एक गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली खाद जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में नकली खाद मिलने की घटना के बाद किसानों के बीच चिंता का माहौल है. पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
पुलिस के अनुसार दुबराजपुर थाना क्षेत्र के सात केंदुली इलाके में काफी समय से नकली खाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं. लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा था. गुरुवार रात गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने गोदाम में छापा मारकर कई बोरियां नकली खाद बरामद की हैं.
मिलावट कर बेचा जाता था इफको का नाम
शुक्रवार को दोनों आरोपियों को दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी दी है. मामले में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी के लिए पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है